*🙏🏻🌷🚩 सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्रीय परिवहन एवं यातायात पुलिस विभाग समय-समय पर लापरवाह चालक एवं गलत तरीके से चलाएं जाने वाले ड्राइवर एवं पुरानी गाड़ी अनियमितता पाए जाने पर कागजों की पुष्टि कर चलानी कार्यवाई की जाती है जिससे लापरवाह गाड़ी संचालकों मैं भय का माहौल बना रहता है और मजबूर हो जाते हैं कि अपनी गाड़ियों को व्यवस्थित तरीके से चलाने मैं कामयाब हो जाते हैं🙏🏻👍🏻👌🏻 बहुत ही अच्छा सराहनीय कदम है इंदौर उज्जैन रूट की बसों का संचालन आईएसबीटी से करने के लिए डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के यहां भेजी गई फाइल अनुमोदन के लिए आदेश मिलते ही बस ऑपरेटरों को भी सूचित किया जाएगा यहां मैसेज भोपाल के ऊर्जावान कर्मठ क्षेत्रीय परिवहन भोपाल कार्यालय के अधिकारी श्री संजय तिवारी जी ने मीडिया को बताया बहुत ही पारदर्शिता के साथ क्षेत्रीय परिवहन विभाग की भूरी भूरी प्रशंसा भोपाल एवं प्रदेश में की जा रही है*
यही बात इंदौर उज्जैन रूट की बसों का आईएसबीटी से संचालन किए जाने के संबंध में लिखित आदेश नहीं मिला है इस वजह से सोमवार को बसे लालघाटी से ही संचालित की गई है यह जानकारी भी रोशन अग्रवाल डायरेक्टर चार्टर्ड बस भोपाल ने मध्य प्रदेश प्रेस क्लब को भी जानकारी दी है
आरटीओ भोपाल का मौखिक आदेश नहीं माना
आईएसबीटी से नहीं चली इंदौर उज्जैन के लिए बसें
ऑपरेटरों ने आरटीओ के उस मौखिक आदेश का पालन नहीं किया जिसमें सोमवार से इंदौर उज्जैन रूट की बसों का संचालन आईएसबीटी से करने को कहा गया था सड़क सुरक्षा समिति की मोनेटिक में नए शहर में रहने वाले 3000 से ज्यादा यात्रियों की चोली अर्थ को देखते हुए इंदौर उज्जैन रूट की बसों को आईएसबीटी से पिपलानी अयोध्या बाईपास होते हुए रवाना किए जाने का फैसला लिया गया था
अधिकारियों का कहना है कि सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग के बाद लगातार तिहारो वह छुट्टी पड़ी इस वजह से परमिट एक्सटेंशन की फाइलें पर डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर संजय सोनी का अनुमोदन नहीं हो सका दरअसल सोनी के पास भोपाल के अलावा इंदौर और उज्जैन की भी प्रभार है इस वजह वे अधिकतर समय इंदौर में ही बैठते हैं इस वजह से फाइल पर उनका अनुमोदन नहीं हो सका है
सोमवार को आईएसबीटी पर बसों का इंतजार करते रहे यात्री लोग परबस नहीं पहुंची आईएसबीटी
आरटीओ भोपाल का मौखिक आदेश